भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। दूसरे टी20 में हार के बाद भारत ने इस मैच में वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इतना ही नहीं होबार्ट में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 187 रन का लक्ष्य चेज करते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी इस जीत को दर्ज कर दिया है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अगर टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल चेज की बात करें तो भारतीय टीम ने यह तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य कंगारू टीम के घर में हासिल किया है। खास बात यह है कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर भी भारत के ही सबसे सफल चेज शामिल हैं। वहीं चौथे स्थान पर आयरलैंड और पांचवें पर श्रीलंका है।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल T20I रन चेज
- 198- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2016
- 195- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2020
- 187- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट 2025 *
- 177- आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, होबार्ट 2022
- 174- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जीलॉन्ग 2017
तीसरे टी20 का संक्षिप्त विवरण
इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी। इसके बाद मेजबान टीम ने टिम डेविड की तूफानी 38 गेंदों पर 74 रन और मार्कस स्टोइनिस की 39 गेंदों पर 64 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 49 और जितेश शर्मा ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 जबकि शिवम दुबे ने एक विकेट लिए।
