Ind vs Aus, India vs Australia 3rd ODI Today Cricket Match, Playing 11 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचौं की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से मैच जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर इस बेहद अहम मुकाबले में आखिर किस रणनीति और किन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें उतरेंगी।
भारत ने दूसरे मुकाबले में एक बदलाव किया था और खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का आगाज किया था, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दोनों ही मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। अटकलों की मानें तो टीम इंडिया में विजय शंकर अपने वनडे करियर का आगाज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
भारत की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली , एमएस धोनी केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः एलेक्स केरी , एरॉन फिंच , उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, बिली स्टानलेक, पीटर सिडल, एडम ज़म्पा।
Highlights
इस मैच के लिए भारतीय टीम में विजय शंकर ने डेब्यू किया है। वही केदार जाधव और चहल को टीम में शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि आखिर उनका किस तरह का प्रदर्शन होता है।
भारत ने दूसरे मुकाबले में एक बदलाव किया था और खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का आगाज किया था, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए थे।
वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। अटकलों की मानें तो टीम इंडिया में विजय शंकर अपने वनडे करियर का आगाज कर सकते हैं।
इस अहम मुकाबले में टॉस भी निर्णायक भूमिका निभाएगा। पिच के मिजाज के अनुसार जो टीम टॉस जीतेगी उसका असर मैच में देखने को मिलेगा। भारत ने दोनों ही टॉस गंवाएं हैं ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में कोहली लक कैसा रहता है।
पिछले मैच में भुवी ने कमाल की गेंदबाजी की थी वहीं शमी ने उनका साथ दिया था । ऐसे में देखना होगा कि आखिर ये दोनों गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
इस मैच में अगर जडेजा 10 रन बना लेते हैं तो फिर वो वनडे मैच में 2 हजार से ज्यादा रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत में ये कारनामा सचिन और कपिल देव ही कर सके हैं।
इस मैच का महत्व दोनों ही टीमों को है। इसके लिए दोनों टीमों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया है। देखना होगा कि आखिर इन दोनों टीमों में से कौन इस सीरीज की बारी मारता है।
पहले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया की गेंदबाजी का आगाज अच्छा रहा है लेकिन मध्यक्रम के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर टीम किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है।
अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में रायडू ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है। पहले मैच में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे तो वहीं दूसरे मैच में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके और लय में नहीं दिखे।
खबरों की मानें तो रायडू या फिर कार्तिक को टीम से बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह टीम में केदार जाधव को भी मौका मिल सकता है। जाधव के पास बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी का भी अनुभव है। ऐसे में देखना होगा कि क्या भारत इस बदलाव को शामिल करेगा।
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को टीम से सस्पेंड किए जाने के बाद शुभमन गिल और विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि सिराज की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया जा सकता है।