India vs Australia 3rd ODI: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी मुकाबला सिडनी में खेलने उतरी। इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने टीम में दो बदलाव किए। अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी को बाहर कर दिया गया। जबकि कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह मिली। वहीं हर्षित राणा टीम में बरकरार रहे और इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर गुस्सा निकाला।

अर्शदीप को क्यों किया बाहर?

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को देख फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए। अर्शदीप सिंह ने अभी तक इस सीरीज के दोनों मैचों में खराब प्रदर्शन नहीं किया था। पहले मैच में एक और दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट उन्होंने झटके थे। इसके बावजूद वह बाहर हो गए और हर्षित राणा को टीम में रखा गया।

IND vs AUS 3rd ODI Match LIVE Scorecard

हालांकि, हर्षित राणा ने एडिलेड वनडे में उपयोगी रन आखिरी में बनाए थे और बल्लेबाजी का फायदा ही उन्हें मिला है कि वह टीम में बरकरार हैं और अर्शदीप सिंह बाहर हैं। लेकिन गेंदबाजी में हर्षित की पिछले मैच में खूब पिटाई हुई थी। उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए थे मगर रन खूब लुटाए थे। उन्होंने ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लय दे दी थी जिसके बाद आसानी से मेजबान टीम ने मैच जीत लिया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाला गुस्सा

सोशल मीडिया पर फैंस ने हर्षित राणा के सेलेक्शन पर काफी गुस्सा निकाला है। फैंस ने कहा कि हर्षित ने 7 से ऊपर की इकॉनमी से रन दिए थे फिर भी अर्शदीप बाहर हो गए जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। कई फैंस ने हेड कोच गौतम गंभीर को निशाना बनाया और उनके ऊपर एक बार फिर से फेवरिटिज्म करने का आरोप लगा दिया। एक फैन ने यह भी कहा कि यह मत कहिएगा कि बैटिंग के लिए हर्षित को खिलाया क्योंकि अर्शदीप ने भी उपयोगी रन आखिरी में एडिलेड में बनाए थे।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।