आगामी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को दोहरा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ग्रोइन इंजरी और ऑस्ट्रेलिया के सख्त कोविड-19 नियमों के कारण मेलबर्न टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर सीन अबॉट भी चोट के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।

उधर, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को डॉक्टरों ने 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। शमी पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। पहले खबर आई थी कि डेविड वॉर्नर पूरी तरह फिट हो चुके हैं। वे मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलेंगे। उन्होंने इस संबंध में खुद बयान दिया था। हालांकि, अब कोरोना गाइडलाइंस और पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। हाल ही में सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों और सुरक्षा उपायों को देखते हुए वह मेलबर्न पहुंच गए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट ने सिडनी में टीम के बायो-सिक्योर बबल के बाहर इंजरी से उबरने के लिए अपना समय बिताया। इनमें से कोई भी प्लेयर कोरोना के हॉटस्पॉट जोन में नहीं है। इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल इन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ने की इजाजत नहीं देता है। ये दोनों खिलाड़ी सिडनी से मेलबर्न चले गए हैं। बदलती सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए वे वहीं अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया जारी रखेंगे।’

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। आईसीसी ने भी ट्वीट कर डेविड वार्नर के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की पुष्टि की है। वार्नर के बाहर होने का मतलब है कि दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड और जो बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत करनी होगी।

शमी के 6 हफ्ते तक आराम करने का मतलब है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट में भी अपनी सेवाएं नहीं देने में असमर्थ होंगे। उनकी कलाई में फ्रैक्चर है। बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया, उनका इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संभव नहीं है। उन्हें रिकवर होने में 6 हफ्ते लगेंगे। प्लास्टर हटने के बाद वे एनसीए जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में होगा।