भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके बड़ी उपलब्धि हासिल की। पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (6 दिसंबर) को बुमराह ने ख्वाजा को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच कराया। यह बुमराह का इस साल 11वें टेस्ट में 50 वां टेस्ट विकेट था। 22 साल बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने यह करनामा किया।
IND vs AUS 2nd Test LIVE Ball by Ball Score: Check Here
जसप्रीत बुमराह से पहले केवल 2 गेंदबाजों ने ऐसा किया है। कुल 4 बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने 1 साल में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। दिग्गज कपिल देव ने 2 और जहीर खान ने एक बार ऐसा किया है। कपिल देव ने 1983 में 75 और 1979 में 74 विकेट लिए थे। जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट लिए थे। बुमराह का वर्तमान औसत 15.14 उन 17 भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक विकेट लिए हैं।
31 साल के हुए जसप्रीत बुमराह
खास बात यह है कि बुमराह ने यह उपलब्धि अपने जन्मदिन पर हासिल की। 6 दिसंबर 1993 को जन्में जसप्रीत बुमराह 31 साल के हो गए। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पर्थ में कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। वहां उन्होंने 72 रन देकर 8 विकेट लिए थे, जो किसी मेहमान तेज गेंदबाज कप्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।
बुमराह इस साल 19 मैचों में 65 विकेट लिए
बुमराह इस साल 19 मैचों में 65 विकेट लेकर सभी प्रारूपों की सूची में सबसे आगे हैं। टेस्ट वर्कलोड के अलावा बुमराह जून में भारत की टी20 विश्व कप जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर आउट हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।