इंदौर वनडे मैच की पहली पारी में अगर ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़ दें तो सभी भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर अपने हाथ दिखाए। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने जहां शतक लगाया तो वहीं इशान किशन ने भी तेज 31 रन की पारी 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 18 गेंदों पर खेली। इसके बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया तो वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी पूरे रंग में नजर आए।
इस मैच की पहली पारी का सबसे रोमांचक ओवर कैमरन ग्रीन के द्वारा फेंका गया 44वां ओवर रहा जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाकर मैच का रंग ही बदल दिया साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। भारत की तरफ से वनडे में सूर्यकुमार एक ओवर में चार छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने और इससे पहले रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ऐसा कमाल कर चुके हैं। इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए और वनडे क्रिकेट इतिहास में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का बेस्ट स्कोर रहा।
सूर्यकुमार ने ग्रीन के चार गेंदों पर लगाए चार छक्के
भारत के खिलाफ पहली पारी में कैमरन ग्रीन ने अपनी टीम के लिए 44वां ओवर फेंका और उनके इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने चार शानदार छक्के चार गेंदों पर लगाए। ग्रीन की पहली गेंद पर उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वॉर लेग के ऊपर से छक्का लगाया तो दूसरी गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने डीक एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जबकि चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया। इसके बाद उनकी दो गेंदों पर दो रन बने और उनके इस ओवर में कुल 26 रन बने।
सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 50 रन की पारी के दौरान 5 छक्के और 3 चौके लगाए। उन्होंने पहली 9 गेंदों पर 4 रन बनाए थे, लेकिन बाद में 15 गेंदों पर 46 रन उन्होंने 306.6 की स्ट्राइक रेट से बना दिए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली जो उनके वनडे क्रिकेट करियर की भी बेस्ट पारी रही। वह भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने।
भारत के लिए सबसे तेज वनडे अर्द्धशतक
21 गेंद- अजीत अगरकर बनाम जिम्बाब्वे, 2000
22 गेंद – कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज, 1983
22 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम केन्या, 2001
22 गेंद – राहुल द्रविड़ बनाम न्यूजीलैंड, 2003
22 गेंद – युवराज सिंह बनाम बांग्लादेश, 2004
24 गेंद – सूर्यकुमार यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023