भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। एडिलेड के रिकॉर्ड के कारण उसके दौसले बुलंद होंगे। भारतीय टीम पिछले 18 साल से यहां कोई मैच नहीं हारी है। गिल की अगुआई वाली टीम का केवल एक खिलाड़ी यहां हार झेला है।

भारतीय टीम जब आखिरी बार इस मैदान पर हारी थी तब विराट कोहली ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया था। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा थे। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी नए थे। 2008 में ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई कॉमनवेल्थ त्रिकोणीय सीरीज में भारत यहां आखिरी बार हारा था। ऑस्ट्रेलिया से उसे हार मिली थी। श्रीलंका को उसने हराया था।

एक मैच टाई रहा

कॉमनवेल्थ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम एडिलेड ओवल में 5 वनडे खेली है। उसने 4 में जीत दर्ज की है। एक मैच टाई रहा। यह मैच 2012 में कॉमनवेल्थ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलाफ था। इसके अलावा भारत ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 76 रन से हराया था। 2019 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

एडिलेड में भारत के वनडे मुकाबलों की लिस्ट

मैचपरिणामअंतरखिलाफदिन
भारतजीत6 रन न्यूजीलैंड23 दिसंबर 1980
भारतजीत5 विकेटन्यूजीलैंड25 जनवरी 1986
भारतहार36 रनऑस्ट्रेलिया26 जनवरी 1986
भारतजीत10 रन वेस्टइंडीज14 दिसंबर 1991
भारतहार6 विकेटऑस्ट्रेलिया15 दिसंबर 1991
भारतहार6 विकेटदक्षिण अफ्रीका15 मार्च 1992
भारतजीत48 रनपाकिस्तान25 जनवरी 2000
भारतहार152 रनऑस्ट्रेलिया26 जनवरी 2000
भारतजीत3 रनज़िम्बाब्वे 24 जनवरी 2004
भारतहार50 रनऑस्ट्रेलिया17 फ़रवरी 2008
भारतजीत2 विकेटश्रीलंका19 फ़रवरी 2008
भारतजीत4 विकेटऑस्ट्रेलिया 12 फ़रवरी 2012
भारतटाईश्रीलंका में14 फ़रवरी 2012
भारतजीत76 रनपाकिस्तान15 फरवरी 2015
भारतजीत6 विकेटऑस्ट्रेलिया 15 जनवरी 2019