इंदौर वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा। वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक। इशान किशन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सीन एबट हों या जोश हेजलवुड या फिर एडम जम्पा हर गेंदबाज की कुटाई हुई। सबसे ज्यादा पिटाई कैमरन ग्रीन की हुई। उन्होंने 100 से ज्यादा रन खर्च दिए।

सूर्यकुमार यादव ने कैमरन ग्रीन के एक ओवर ही में 4 छक्के जड़ दिए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन दिए। उनका नाम किसी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे गेंदबाजों की सूची शामिल हो गया। वह इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर संयुक्त रूप से मिक लुईस और एडम जम्पा हैं। मिक लुईस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में में 113 रन दिए थे। जम्पा ने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन दिए थे। अगर ग्रीन को सूर्यकुमार ने 2 और छक्के मार दिए होते तो वह इस मामले पर शीर्ष पर होते।

कैमरन ग्रीन से पहले ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दे चुके हैं एक ओवर में 26 रन

मिक लुईस, एडम जम्पा, कैमरन ग्रीन के अलावा एंड्रयू टाय ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी वनडे मैच में 100 से ज्यादा रन दिए हैं। कैमरन ग्रीन से पहले ऑस्ट्रेलिया 4 गेंदबाज वनडे में एक ओवर में 26 रन दे चुके हैं। 1987 में साइमन डेविस ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन दिए थे। 1994 में क्रेग मैक्डरमोट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 रन दिए थे। जेवियर डोहर्टी ने 2013 में 26 रन दिए। साल 2023 में एडम जम्पा ने साउथ अफ्रीका और कैमरन ग्रीन ने भारत के खिलाफ 26 रन दिए।

टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

टीम इंडिया के खिलाफ किसी वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नुवान प्रदीप के नाम है। साल 2017 में उन्होंने 106 रन दिए थे। न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 2009 में 105 रन दिए। दोनों गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए थे। 103 रन देकर 2 विकेट लेने वाले कैमरन ग्रीन तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने भी साल 2023 में ही 100 रन देकर 3 विकेट लिए थे।