India vs Australia, ICC Cricket World Cup: रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर के लिए 2023 विश्व कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीनों ही बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। एकदिवसीय क्रिकेट के भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उसके शीर्ष-4 में से 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हों।
खास बात यह है कि 2019 विश्व कप में अपने आखिरी मैच में भी भारत के शीर्ष-4 में से 3 बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन ही बना पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल एक-एक रन ही बना पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अच्छी नहीं रही विश्व कप की शुरुआत
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए भी विश्व कप की शुरुआत बहुत शानदार नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। उसका कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। विश्व कप में पिछले 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत के खिलाफ किसी मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा हो।
स्टीव स्मिथ उसके हाइएस्ट स्कोरर रहे। वह 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।
बता दें कि इससे पहले आखिरी बार 1983 के विश्व कप में हुआ था। उस मैच में भारत ने 55.2 ओवर में 247 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 38.2 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में भारत की ओर से मदन लाल ने 20 रन देकर 4 और रोजर बिन्नी ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की मैच की बात करें तो चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (00) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। विराट कोहली ने स्लिप में अपने बाईं ओर डाइव लगाकर उनका कैच लिया।