India vs Australia, IND vs AUS 1st Test Perth Weather Forecast Today Match In Hindi: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। टीम ने वाका में डेरा डाला है। टीम लगभग एक हफ्ते से वहां अभ्यास कर रही हैं। इस बीच टीम के लिए बुरी खबर आई है जिसका असर टेस्ट मैच पर भी हो सकता है। यह खबर किसी खिलाड़ी से नहीं बल्कि मौसम से जुड़ी हुई है।

भारतीय टीम की प्रैक्टिस पर होगा असर

Y

भारतीय टीम पर्थ के वाका ग्राउंड पर अभ्यास कर रही है जबकि मैच इसी शहर के ओपटस स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम के अभ्यास में बारिश खलल डाल सकती हैं। एक्यू वेदर के मुताबिक पर्थ में अगले तीन भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में टीम इंडिया के अभ्यास पर भी इसका असर होगा।

पर्थ टेस्ट पर नहीं दिखेगा असर

पर्थ में 19, 20 और 21 नवंबर को 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। टेस्ट मैच 22 नवंबर को शुरू होगा। 22 नवंबर को बारिश की संभावना नहीं है। यानी मैच के दौरान बारिश का खलल नहीं होगा। यह दोनों टीमों के साथ-साथ फैंस के लिए भी अच्छी खबर है जो बेताबी से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

रोहित खेलेंगे अभ्यास मैच

j

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताने के बाद एडिलेड में ही टीम से जुड़ेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे। वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।

भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स’ करने के लिये जायेंगे। सोमवार को आराम का दिन है। इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्क्ल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है। देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे।