भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। राजधानी कैनबरा में थोड़ी देर की बारिश की रुकावट के बाद खेल जब फिर से शुरू हुआ तो लगा दर्शकों को मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा, लेकिन जब भारत का स्कोर एक विकेट पर 97 रन था, तब फिर बारिश ने दस्तक दी। उस समय मैच के दोबारा शुरू होने की उम्मीद थी।
तब कमेंटेटर्स ने बताया था कि अगर भारत दोबारा बल्लेबाजी नहीं भी करता है तो यह पांच ओवर का मुकाबला होगा और डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत ऑस्ट्रेलिया को 71 रन का लक्ष्य मिलेगा। हालांकि, बारिश रुकी नहीं और कई बार जांच के बाद अंपायरों ने आखिरकार फैसला किया कि मैच दोबारा शुरू होने की कोई संभावना नहीं है। मतलब कैनबरा में एक मनोरंजक मुकाबले का निराशाजनक अंत और पहला टी20 मैच रद्द हो गया।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। भारत की पारी के दौरान बारिश ने दो बार खलल डाला। पहली बार बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो ओवर्स काटकर 18-18 ओवर कर दिए गए। दूसरी बार मैच रुकने तक भारत ने 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बना लिए थे।
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव 24 गेंद पर 39 और उप-कप्तान शुभमन गिल 20 गेंद पर 37 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने 35 गेंद पर 62 रन की साझेदारी हुई थी। अगर बारिश के कारण भारत की पारी शुरू नहीं होती तो डकवर्थ लुईस स्टर्न पद्धति के तहत ऑस्ट्रेलिया को 5 ओवर में 71, 6 ओवर में 83, 7 ओवर में 95, 8 ओवर में 106 और 9 ओवर में 117 रन का लक्ष्य मिलता।
गिल-सूर्या की तूफानी पारी
पहली बार जब बारिश के कारण खेल रुका तब भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 43 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव 8 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन एलिस को विकेट मिला था। अभिषेक ने अपनी पारी में 14 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। गिल ने 20 गेंद पर चार चौके और एक छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
भारत की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड।
