कैनबरा में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश से ज्यादा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बदइंतजामी के कारण रद्द हुआ। सुपर सॉपर और बूंदाबांदी से निपटने के लिए जरूरी सामान की कमी के कारण यह मैच नहीं हो सका। इसके अलावा कैनबरा की “लाइट्स आउट” नियम भी मैच रद्द करने की वजह रही।
रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें ओवर के खत्म होने के बाद हल्की बूंदाबांदी वाले 20 मिनट के छोटे ब्रेक के बावजूद मैच शुरू होने पर ओवर्स काटकर 18-18 ओवर का मैच कर दिया गया। बारिश के कारण दूसरी बार मैच रुका तो फिर शुरू ही नहीं हो पाया। दूसरी बार बारिश करीब 50 मिनट तक चली।
कैनबरा का फ्लडलाइट कर्फ्यू नियम
कैनबरा के एक अजीब नियम के कारण मनुका ओवल में फ्लडलाइट कर्फ्यू का सख्त नियम लागू है, जहां लोकल टाइम के हिसाब से रात 11 बजे तक सभी लाइटें बंद कर देनी होती हैं। यह नियम इसलिए है क्योंकि स्टेडियम रिहायसी इलाके के पास है और यह पूरे शहर में लागू नहीं है।
मैच कैंसल होने के बाद फैंस गुस्से में थे
इस कर्फ्यू की वजह से मैच अधिकारियों को बारिश के कारण पहले ब्रेक के बाद मैच टाइम को फिर से कैलकुलेट करना पड़ा। फिर दूसरे ब्रेक के बाद मैच रद्द करना पड़ा, क्योंकि मौजूदा नियम के कारण लाइट्स अपने आप बंद हो जातीं। मनुका ओवल मैनेजमेंट से पर्यावरण से जुड़े नियम में बदलाव करने की कई आग्रह के बावजूद यह नियम अभी भी लागू है। इससे बड़े मैचों का समय जल्दी-जल्दी कम करना पड़ता है। मनुका ओवल में पूरी भीड़ थी और मैच कैंसल होने के बाद फैंस गुस्से में थे।
मैदान तैयार करने के लिए जरूरी व्यवस्था नहीं
दूसरी बार जब मैच रुका तो बारिश तेज थी और यह देर तक चली, ऐसे में वेन्यू पर सुपर सॉपर्स की कमी के कारण भी अधिकारियों को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। अगर वेन्यू पर जरूरी सामान होता तो अधिकारी पांच-पांच ओवर का मैच कराने पर जोर दे सकते थे।
