ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। 80 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जिस तरह से खेल रहे थे, हमें लग रहा था कि स्कोर 230-235 तक जाएगा, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और उन्हें 208 पर रोक दिया।
पिच पर बल्लेबाजी करना आसान था- सूर्यकुमार
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्या ने कहा, “टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हम पहले दबाव में थे, लेकिन सभी ने अच्छा परफॉर्म किया, मुझे टीम पर गर्व महसूस हो रहा है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान था, इसलिए हमें लगा था कि 230-235 रन स्कोरबोर्ड पर लगेंगे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा कमबैक किया। मैंने यह सोचा था कि बाद में ओस आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह मैदान बड़ा था और मुझे पता था कि बाद में बैटिंग करना थोड़ा आसान हो जाएगा।
कप्तानी का दबाव ड्रेसिंग रूम में छोड़कर आया था- सूर्या
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि हमें ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का काफी फायदा मिलता है, क्योंकि खिलाड़ी वहां पर ऐसे मैच अक्सर खेलते रहते हैं। ईशान के साथ जब मेरी साझेदारी चल रही थी तो मैंने उनसे यही कहा था कि बस गेम को एन्जॉय करना है। हमें पता था कि गेम का रिजल्ट क्या होगा, मैंने मैच में कप्तानी का बिल्कुल दबाव नहीं लिया बल्कि मैं कप्तानी का दबाव ड्रेसिंग रूम में छोड़कर आया था। आखिरी में रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने ऐसी स्थिति के लिए विशेष तैयारी की थी।
सूर्या और ईशान की शतकीय साझेदारी रही अहम
बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ाई थी, जब टीम ने 22 पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार और ईशान के बीच शतकीय साझेदारी हुई। सूर्या ने 80 रन की पारी खेली तो वहीं ईशान 58 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में रिंकू ने 14 गेंद में 22 रन की पारी खेल टीम को मैच जिता दिया।