India vs Australia 1st T20 Highlights: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच में 20 सितंबर (मंगलवार) को 4 विकेट से हरा दिया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 30 गेंद में 61 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उनके अलावा मैथ्यू वेड न 21 गेंदों पर 45 और स्टीव स्मिथ ने 35 रन बनाए।

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उमेश यादव दो और युजवेंद्र चहल भी एक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले भारत की ओर से हार्दिक पंड्या शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने नाबाद 71 रन बनाए। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए।

हार्दिक पंड्या के अलावा केएल राहुल ने 55 और सूर्यकुमार यादव ने 46 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड 39 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। कैमरन ग्रीन ने भी एक विकेट लिया।

Match Ended

Australia in India, 3 T20I Series, 2022

India 
208/6 (20.0)

vs

Australia  
211/6 (19.2)

Match Ended ( Day – 1st T20I )
Australia beat India by 4 wickets

Live Updates

India vs Australia 1st T20 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

18:28 (IST) 20 Sep 2022
टीम इंडिया स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा उमेश यादव

18:26 (IST) 20 Sep 2022
IND vs AUS : टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से सीरीज अहम

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज काफी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए काफी अहम। इसका सबसे बड़ा कारण एशिया कप में खराब प्रदर्शन है।

India vs Australia 1st T20 Series: भारत एशिया कप 2022 की असफलता को भूलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। सुपर फोर राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से मैच हारने के बाद, भारत टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर हो गया था। बाद में श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 2 विकेट से, दूसरा वनडे 113 रन से और तीसरा वनडे 25 रन से जीता। उन्होंने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। रोहित शर्मा सीरीज में भारत के कप्तान हैं। अर्शदीप सिंह को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम में वापसी करेंगे। केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे प्रमुख बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं। स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। गेंदबाजों में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जंपा आक्रमण की अगुवाई करेंगे। मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर टीम में नहीं हैं।