India vs Australia 1st T20 Highlights: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच में 20 सितंबर (मंगलवार) को 4 विकेट से हरा दिया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 30 गेंद में 61 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उनके अलावा मैथ्यू वेड न 21 गेंदों पर 45 और स्टीव स्मिथ ने 35 रन बनाए।
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उमेश यादव दो और युजवेंद्र चहल भी एक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले भारत की ओर से हार्दिक पंड्या शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने नाबाद 71 रन बनाए। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
हार्दिक पंड्या के अलावा केएल राहुल ने 55 और सूर्यकुमार यादव ने 46 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड 39 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। कैमरन ग्रीन ने भी एक विकेट लिया।
Australia in India, 3 T20I Series, 2022
India
208/6 (20.0)
Australia
211/6 (19.2)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
Australia beat India by 4 wickets
India vs Australia 1st T20 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। टिम डेविड को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। उन्होंने 18 रन बनाए। पैट कमिंस बल्लेबाजी करने आए और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।
भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर 19 वें ओवर में खराब गेंदबाजी की। उन्होंने 16 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया को 1 ओवर में जीत के लिए 2 रन चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत। टिम डेविड 17 और मैथ्यू वेड 32 रन बनाकर क्रीज पर। 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट 169 रन। जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत। मैथ्य वेड 17 और टिम डेविड 10 रन बनाकर क्रीज पर।
अक्षर पटेल ने जोश इंगलिश को 17 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.1 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन। जीत के लिए 35 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत। टिम डेविड 6 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू वेड आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया कौ लगा चौथा झटका। उमेश यादव ने 1 ही ओवर में झटके 2 विकेट। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन। ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट। जोश इंगलिश के साथ टिम डेविड क्रीज पर। जीत के लिए 48 गेंदों पर 86 रनों की जरूरत।
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका। उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को 35 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का ल्कोर 11.3 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन। जीत के लिए 51 गेंदों पर 87 रनों की जरूरत।
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता। कैमरन ग्रीन 61 रन बनाकर आउट। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन। जीत के लिए 59 गेंदों पर 100 रनों की जरूरत। स्टीव स्मिथ 23 और नए बल्लेबाज के तौर ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।
कैमरन ग्रीन ने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। टीम इंडिया को विकेट की दरकार। केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन। जीत के लिए 66 गेंदों पर 110 रनों की जरूरत।
ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 19 और कैमरन ग्रीन 47 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 72 गेंदों पर 119 रनों की जरूरत। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। कैमरन ग्रीन 26 और स्टीव स्मिथ 9 रन बनाकर क्रीज पर। हर्षल पटेल के ओवर में 12 रन बने। जीत के लिए 84 गेंदों पर 149 रनों की जरूरत।
अक्षर पटेल ने एरोन फिंच को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3.3 ओर में 1 विकेट पर 39 रन। टीम को जीत के लिए 170 रनों की जरूरत। कैमरन ग्रीन 17 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर स्टीव स्मिथ क्रीज पर।
कैमरन ग्रीन ने उमेश यादव के ओवर में 4 गेंदों पर 4 चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर में 24 रन। एरोन फिंच 8 और कैमरन ग्रीन 16 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। एरोन फिंच ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। वह 8 और कैमरन ग्रीन 0 रन बनाकर क्रीज पर। पहले ओवर की समाप्ती के बाद टीम का स्कोग बगैर किसी विकेट के 8 रन। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को दिया 209 रनों का टारगेट। हार्दिक पांड्या ने 20 वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़े। कैमरन ग्रीन को ओवर में 21 रन बने। पांड्या 71 और हर्षल पटेल 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया को लगा छठा झटका। दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 186 रन। हर्षल पटेल 0 और हार्दिक पांड्या 46 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा 5वां झटका। नाथन एलिस ने अक्षर पटेल को 6 रन पर आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 23 और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका। सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 46 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 13.3 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन। हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर क्रीज पर। अक्षर पटेल नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका। केएल राहुल को नाथन एलिस ने 55 रनों पर आउट किया। सूर्यकुमार यादव 32 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 69 बनाए। केएल राहुल 22 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 19 गेंदों पर 34 रनों की साझेदारी हुई।
पावरप्ले में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 46 रन बनाए। केएल राहुल 14 गेंदों पर 22 और सूर्यकुमार यादव 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। विराट कोहली को नाथन एलिस ने आउट किया। उन्होंने 2 रन बनाए। केएल राहुल 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 4.5 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन।
टीम इंडिया को जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को आउट करके पहला झटका दिया। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन। केएल राहुल 8 गेंदों पर 14 और विराट कोहली क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 1 ओवर की समाप्ती के बाद बगैर किसी विकेट के 4 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 2 गेंदों पर 1 और केएल राहुल 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर। जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। राहुल ने मैच की पहली गेंद का सामना किया।
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि जसप्रीत बुमराह पहला टी-20 मैच नहीं खेलेंगे। हर्षल पटेल खेलेंगे। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल स्पिनर होंगे। ऋषभ पंत भी प्लेइंग 11 में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टिम डेविड डेब्यू करेंगे।
एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपप), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, जोश इंगलिस, नाथन एलिस
India vs Australia 1st T20 Series: भारत एशिया कप 2022 की असफलता को भूलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। सुपर फोर राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से मैच हारने के बाद, भारत टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर हो गया था। बाद में श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 2 विकेट से, दूसरा वनडे 113 रन से और तीसरा वनडे 25 रन से जीता। उन्होंने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। रोहित शर्मा सीरीज में भारत के कप्तान हैं। अर्शदीप सिंह को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम में वापसी करेंगे। केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे प्रमुख बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं। स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। गेंदबाजों में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जंपा आक्रमण की अगुवाई करेंगे। मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर टीम में नहीं हैं।