भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से 48 घंटे पहले टीम का स्क्वाड अचानक बदल गया है। दरअसल यह बदलाव हुआ है मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वाड में। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन साइड पेन के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 2023 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड का हिस्सा रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में एंट्री मिल गई है। हालांकि, ग्रीन की इंजरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गंभीर नहीं बताया है यह लो ग्रेड इंजरी ही है, मगर एशेज को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उन्हें इस सीरीज से बाहर किया गया है।
कैमरून ग्रीन 19,23 और 25 अक्टूबर को होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं एशेज से पहले 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली शेफील्ड शील्ड के पहले गेम में वह नजर आ सकते हैं। हाल ही में पिछले हफ्ते ही ग्रीन ने गेंदबाजी करना शुरू किया था। वह पिछले साल हुई बैक इंजरी से वापसी कर रहे थे। मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी साफ किया है कि इस सीरीज से बाहर होना उनकी पिछली इंजरी से बिल्कुल भी मतलब नहीं रखता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान
शुक्रवार सुबह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि,”कैमरून ग्रीन शॉर्ट पीरियड का रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम लेंगे। इस दौरान एशेज की तैयारियों के मद्देनजर उनकी शेफील्ड शील्ड में वापसी की संभावना को भी ट्रैक किया जाएगा।” उनकी जगह स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को जगह मिली है, जो हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी पिछली चार में दो सेंचुरी घरेलू क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में ही अपनी टीम क्वींसलैंड के लिए बनाई थीं।
लाबुशेन को इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेली गई वनडे सीरीज में 1,1 के स्कोर के बाद नजर अंदाज कर दिया गया था। इसी कारण वह भारतीय वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे। मगर अब उनका चयन हो गया है। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड के साथ लाबुशेन ने भी अहम योगदान दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे बाहर
कैमरून ग्रीन के बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच में अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। जोश फिलिप को जोश इंग्लिस की जगह मौका मिला है जो इंजरीसे गुजर रहे हैं। इसके अलावा एडम जैम्पा पहला मैच पारिवारिक कारणों से नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा एलेक्स कैरी भी पहला मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, जैम्पा, कैरी और इंग्लिस की दूसरे मैच में वापसी हो जाएगी। मगर ग्रीन पूरी सीरीज से बाहर रहेंगे। इससे पहले पैट कमिंस भी इस सीरीज से बाहर हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कूहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क।