India vs Australia 1st ODI Match, Pitch Report, Weather, Teams Squad, Venue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 19 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की नजरें भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान शुभमन गिल पर तो होंगी ही। साथ ही लंबे समय बाद भारतीय जर्सी में लौटे रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी सभी का विशेष ध्यान होगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने आखिरी वनडे के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था।
अगर पर्थ स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच को दुनिया की सबसे तेज और उछाल भरी पिच के रूप में जाना जाता है। तेज गेंदबाजी के लिए यह पिच खतरनाक साबित होती है। यानी बल्लेबाजों को यहां दिक्कत हो सकती है। यह मैदान हालांकि, पर्थ के पुराने वाका क्रिकेट ग्राउंड की से अलग है। यहां भारत ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां तीन वनडे खेली है और एक में भी उसे जीत नहीं मिल पाई है। जबकि 2024 में भारत ने यहीं टेस्ट मैच जीता था। तो आइए जानते हैं इस मैच और इस मैदान से जुड़ी सभी बातें:-
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
अगर पर्थ के इतिहास की बात करें तो वाका की पिच खून से सनी हुई बताई जाती थी। क्योंकि वो दुनिया की सबसे खतरनाक, तेज और उछाल भरी सतह थी। लेकिन ऑप्टस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया। यानी कहा जाता है कि वाका वाली पिच ही वहां से लाकर पर्थ स्टेडियम में लगाई गईं हैं। इस सतह की बात करें तो यह भी उछाल भरी है और तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है।
यहां अभी तक तीन मैच हुए हैं दो बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। क्योंकि कहा जाता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच का पेस और उछाल सीमित हो जाता है। इस कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है। पर्थ की पिच की जो ताजा तस्वीर सामने आई है उसमें पिच पर घास दिख रही है। इसे देखकर तेज गेंदबाज खुश हो सकते हैं।
वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दिन पर्थ में दिन के समय 60 प्रतिशत और रात के वक्त 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। यानी इस कारण ओवरकास्ट कंडीशन बनी रहेगी और तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है। बल्लेबाजों को ऐसे वक्त संभलकर खेलना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया में यह सर्दियां जाने का समय है और इस वक्त बारिश भी अक्सर होती है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 152 मैच अभी तक दोनों टीमों ने खेले हैं। इसमें से 58 में भारत को जीत मिली है। वहीं 84 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं। 10 मैचों में कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया। साफतौर पर ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। अगर इस मैदान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहली बार वनडे मैच होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले यहां तीन वनडे खेली है लेकिन उसे पहली जीत का इंतजार है।
अगर ऑस्ट्रेलिया में भारत के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने यहां कंगारू टीम के खिलाफ कुल 54 मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ 14 मैचों में जीत मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैचों में अपने घर पर भारत को हराया है। दो मुकाबले दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया में बेनतीजा रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल भारत ने 99 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 40 में उसे जीत मिली है और 53 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टाई हुए हैं और चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया।
दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कूहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क।
(नोट: एडम जैम्पा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस की दूसरे मैच से वापसी)