दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 273 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और 4 बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं विराट कोहली ने इस मैच में एक कैच लेकर क्रिस गेल द्वारा वनडे वर्ल्ड कप में बनाए गए इस रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली।

विराट कोहली ने कर ली क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्ला जारदान का कैच लपका। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जारदान का कैच तब लपका जब उन्होंने 2 रन बना लिए थे। कोहली ने इस कैच को लेने के बाद वर्ल्ड वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली। गेल ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 17 कैच पकड़े थे और अब कोहली उनकी बराबरी करते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 28 मैचों में 17 कैच पकड़े हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 46 मैचों में 28 विकेट लिए थे और दूसरे नंबर पर 19 मैचों में 20 कैच पकड़कर जो रूट दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे स्थान पर 38 मैचों में 18 कैच पकड़कर सनथ जयसूर्या तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली अब जयसूर्या को पीछे छोड़ने से सिर्फ दो कैच पीछे हैं। दो कैच लेते ही वह जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे।