Ind vs Afg T20I series: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को कर दिया गया। इस टीम में लगभग 14 महीनों के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई। इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे तो वहीं टीम का उप-कप्तान किसी को भी नहीं बनाया गया है। इस टीम में संजू सैमसन की बतौर विकेटकीपर वापसी हुई है जो साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे।

अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा, मो. सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मजबूत है, लेकिन यह टीम भी कड़ी टक्कर देने का दम रखती है और इसे कम करके नहीं आंका जा सकता है। यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत को सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं और भारत अपनी ताकत और टीम कांबिनेशन को भी इस सीरीज के जरिए आंकना चाहेगी।

संजू सैमसन होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के लिए अगर भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से कोई एक कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे जबकि चौथे नंबर पर तिलक वर्मा होंगे तो वहीं संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं और विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। टीम में जितेश शर्मा भी विकेटकीपर के तौर पर मजबूत हैं, लेकिन संजू के रहते उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनने की संभावना कम है।

रिंकू सिंह इस सीरीज में फिनिशर के रोल में नजर आ सकते हैं और वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं जबकि सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल हो सकते हैं। टीम में स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे तो वहीं तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार हो सकते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पेटल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया</strong>

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- मोहाली- 11 जनवरी, शाम 7 बजे
दूसरा मैच- इंदौर- 14 जनवरी, शाम 7 बजे
तीसरा मैच- बेंगलुरु- 17 जनवरी, शाम 7 बजे