अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। रोहित और विराट के एक साल बाद टी20 टीम में लौटने के बाद भी तिलक वर्मा इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। तिलक वर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में टीम में शामिल रखा गया था, लेकिन इन दोनों ही सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
तिलक वर्मा पिछली 5 टी20 पारियों में रहे फ्लॉप
पिछली पांच टी20 पारियों में तिलक वर्मा के बल्ले से सिर्फ 79 रन निकले हैं और इस दौरान उनका औसत 26.33 का रहा है। पिछली पांच टी20 पारियों में तिलक वर्मा ने एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। इन पांच पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 31 रन रहा है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में बनाया था। इस मैच में तिलक वर्मा ने 46 गेंद में 31 रन की पारी खेली थी। तिलक वर्मा के बल्ले से पिछली पांच पारियों में 12, 7, 31, 29 और 0 रन बनाए हैं।
वर्मा ने 57 की औसत के साथ की थी शुरुआत
तिलक वर्मा ने जिस धमाकेदार अंदाज में करियर का आगाज किया था उस लय को वह खो चुके हैं। तिलक वर्मा ने पहली पांच टी20 पारियों में 57 की औसत से रन बनाए थे। पहले तीन पारियों में उनके बल्ले से एक हाफ सेंचुरी और एक 49 रन की पारी आ गई थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले ही साल अगस्त में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद आयरलैंड सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा।
तिलक वर्मा के टी20 आंकड़े
टीम इंडिया के नए युवराज सिंह कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 34.44 की औसत से और 141.55 के स्ट्राइक रेट से कुल 310 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। तिलक वर्मा ने भारत के लिए वनडे डेब्यू भी कर लिया है। उन्होंने वनडे की 4 पारियों में 22.66 की औसत से 68 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है।