सुनील गावस्कर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से टीम इंडिया को मोहम्मद नबी की टीम को हल्के में नहीं लेने की चेतावनी दी है। साथ ही विराट कोहली ब्रिगेड को अफगानिस्तान को हराने का फॉर्मूला भी दिया है। सुनील गावस्कर का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को 3 स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए।
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अफगानिस्तान के बल्लेबाज आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। वे जोखिम उठाते हैं। वे बहुत खतरनाक हैं… चूंकि वह एक ऐसी टीम है जो 20 ओवर के खेल में अपने शॉट्स खेलने से नहीं रुकती। वे मैदान पर उतरते हैं और खुशी-खुशी अपना बल्ला घुमाते हैं। उनके पास मिस्ट्री स्पिनर्स हैं।’
गावस्कर ने कहा, ‘हालिया कुछ समय में भारतीय खिलाड़ी क्वालिटी स्पिन खेलते हुए असहज दिखे हैं। खासतौर पर बैक ऑफ द हैंड स्पिन खेलते हुए उन्हें खासी परेशानी होती है। अफगानिस्तान की टीम को सीधे शब्दों में कहें तो चिकनी सतह है जिसे अगर कोई टीम हल्के में लेती है तो फिसल सकती है।’
गावस्कर ने अफगानिस्तान के स्पिनर्स की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘वे भारत के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा बड़ी चुनौती पेश करेंगे।’ टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पिछली दो हार में स्पिनर्स अहम कारण रहे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को जरूरी रनरेट हासिल नहीं करने दिया।
गावस्कर ने कहा, ‘आपको मानना पड़ेगा कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स, खासतौर पर राशिद खान भारत के लिए ईश सोढ़ी या इमाद वसीम के मुकाबले ज्यादा बड़ी चुनौती साबित होंगे। ऐसे में भारत को अपने खेल के स्तर को बढ़ाना होगा। आक्रामक होना होगा। भारतीय बल्लेबाजों को कदमों का इस्तेमाल करना करना होगा। अबुधाबी में ज्यादा टर्न नहीं होगा… तो मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों को आगे बढ़कर खेलना होगा, ताकि गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव करें।’
इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा, ‘टीम इंडिया को 3 स्पिनर्स के साथ उतरने में कोई बुराई नहीं है। मेरा टीम इंडिया को यही सुझाव है कि आप 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ खेलें। अगर हार्दिक पंड्या अगर खेलते हैं तो वह 2-3 ओवर मीडियम पेस गेंदबाजी कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे टॉप क्लास स्पिनर टीम में होने चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंद कर रहे या बाएं हाथ के। मैं अश्विन को जरूर प्लेइंग-11 में देखना चाहूंगा। अगर विराट कोहली किसी ऐसे गेंदबाज की तलाश में हैं, जो मैच की गति को धीमा कर दे, तो वे राहुल चाहर को मौका दे सकते हैं।’
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ खेली है। भारतीय स्पिनर्स ने टी 20 विश्व कप में अब तक एक भी विकेट नहीं लिया है। जसप्रीत बुमराह इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत की ओर से इस टी20 विश्व कप में विकेट लिए हैं।
