Ind vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए और पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा को डक पर आउट करवाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी कर दी गई।
पहले मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेलने वाले जायसवाल को दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया और वह कप्तान रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम में वापसी हुई और इसकी वजह से पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ा।
संजू सैमसन को फिर नहीं मिला मौका
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले मैच में जितेश शर्मा पर अपना भरोसा जताते हुए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी और फिर उन्होंने अच्छी पारी खेली थी। दूसरे मैच में एक बार फिर से संजू सैमसन को नाम पर विचार नहीं किया गया और जितेश को ही मौका दिया गया। इस मैच में कोहली और यशस्वी की एंट्री हुई जबकि अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया। टीम में तीन स्पिनर अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को मौका मिला जबकि तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार शामिल किए गए।
इस मैच में टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे और इसका कोई कारण नहीं है। यहां की बाउंड्री छोटी है और टीम के खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है। हम विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चीजें करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि परिणाम भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
दूसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
दूसरे मैच के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।