भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज में शिवम दुबे छाए हुए हैं। उन्होंने 2 मैच में 170.83 की स्ट्राइक रेट से 123 रन ठोक दिए हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 2 मैच में 5 ओवर किए हैं और 45 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इसके बाद से यह चर्चा होने लगी है कि क्या उन्हें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा।
शिवम दुबे से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में रहते हैं। उनका अपने काम पर फोकस है। शिवम दुबे के लिए शॉर्ट बॉल परेशानी का सबब था। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनकी यह कमजोरी नहीं दिख रही। इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद उन्होंने बताया कि कैसे उनकी शॉर्ट बॉल वाली कमजोरी दूर हुई।
शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या कहा
जियो सिनेमा पर शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप के सवाल को लेकर कहा, “पहले मैं कई बार सोचता था कि आगे क्या होगा। अब, मुझे पता चल गया है कि मुझे वर्तमान में रहना है। खुद को बेहतर बनाने के लिए मुझे क्या करना है, इस पर ध्यान केंद्रित करना है। मैं बस जमीन से जुड़े रखने की कोशिश करता हूं। मुझे जो करना है उस पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं।”
शिवम दुबे ने शॉर्ट बॉल की कमजोरी पर क्या कहा
शिवम दुबे ने शॉर्ट बॉल की कमजोरी पर कहा, ” मैंने (शॉर्ट गेंद खेलने के लिए बहुत काम किया। जब मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था तो मैं गेंदबाजों पर हावी होने में सक्षम था, लेकिन जब मैं आईपीएल और भारतीय क्रिकेट में आया, तो 140 किमी/घंटा से अधिक की गति वाली गेंदों का सामना करना आसान नहीं था। इसलिए, मैंने साइडआर्म्स के साथ बहुत काम किया। मैंने अपनी मानसिकता पर काम किया। मेरे पास हमेशा से वह शॉट था, लेकिन इस स्तर पर इसे खेलना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। “