रोहित शर्मा के लिए उनके टी20आई करियर का 150वां मुकाबला बतौर बल्लेबाज तो यादगार नहीं बन पाया, लेकिन कप्तान के रूप में इस मैच मे जीत हासिल करके उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए और एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। वहीं इस मैच में शिवम दुबे ने फिर से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी
रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 53 टी20आई मैचों में कप्तानी की है और इसमें उन्होंने 41 मैच में जीत दर्ज की। इससे पहले भारत के लिए 72 मैचों में कप्तानी करते हुए धोनी ने 41 मैच जीते थे। अब रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए और वह एमएस धोनी की बराबर पर आ गए। रोहित शर्मा अब एक मैच जीतते ही धोनी को पीछे छोड़ देंगे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्तान
41 जीत – रोहित शर्मा (53 मैच)
41 जीत – एमएस धोनी (72 मैच)
30 जीत – विराट कोहली (50 मैच)
10 जीत – हार्दिक पंड्या (16 मैच)
शिवम दुबे ने की कोहली की बराबरी
अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने एक विकेट लिया और फिर नाबाद 63 रन की पारी खेली। उन्होंने टी20आई प्रारूप के किसी मैच में 50 रन और एक विकेट लेने का कमाल दूसरी बार किया। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ऐसा किया था। अब शिवम दुबे भारत के लिए किसी मैच में 50 रन और एक विकेट लेने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए जिन्होंने दो बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में युवराज सिंह पहले स्थान पर हैं जिन्होंने तीन बार भारत के लिए किसी टी20 मैच में 50 रन और एक विकेट लेने का कमाल किया था।
T20I में भारत के लिए 50 रन और एक विकेट लेने वाले खिलाड़ी (सबसे ज्यादा बार)
3 – युवराज सिंह
2 – शिवम दुबे
2 – विराट कोहली
1 – हार्दिक पंड्या
1 – अक्षर पटेल
1 – वाशिंगटन सुंदर
1 – तिलक वर्मा