Ind vs Afg: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी20आई क्रिकेट करियर का 150वां मैच खेला। वह वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे पुरुष क्रिकेटर बने जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 150 मैच खेलने का कमाल किया, लेकिन अपने इस ऐतिहासिक मैच में उन्होंने अपने फैंस को बेहद निराश कर दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वह जीरो के स्कोर पर रन आउट हो गए थे तो वहीं दूसरे मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हो गए और 14 महीने के बाद उनकी टी20आई में बेहद खराब वापसी हुई।
12वीं बार डक पर आउट हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टी20आई प्रारूप में 12वीं बार डक पर आउट हुए और उन्होंने केविड ओ ब्रायन की बराबरी कर ली जो इस फॉर्मेट में अब तक इतनी ही बार डक पर आउट हो चुके हैं। टी20आई में डक पर आउट होने के मामले में रोहित शर्मा ने केविन की बराबरी करते हुए दूसरे नंबर पर आ गए। इस प्रारूप में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने के मामले में पहले स्थान पर पॉल स्टारलिंग हैं।
T20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
13 – पॉल स्टर्लिंग
12 – रोहित शर्मा
12 – केविन ओब्रायन
भारत के लिए सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा
टी20आई प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं जबकि केएल राहुल दूसरे तो वहीं विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
भारत के लिए T20I सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
12 – रोहित शर्मा
5- केएल राहुल
4-विराट कोहली
4- श्रेयस अय्यर
4- वाशिंगटन सुंदर
छठी बार बतौर कप्तान डक पर आउट हुए रोहित शर्मा
टी20आई में बतौर कप्तान भी सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी रोहित शर्मा ही हैं और उनके साथ ऐसा 6 बार हो चुका है जबकि अन्य कप्तान सिर्फ 4 बार ही डक पर आउट हुए हैं।
सर्वाधिक T20I खेलने वाले पुरुष क्रिकेटर
150 – रोहित शर्मा
134 – पॉल स्टर्लिंग
128 – जॉर्ज डॉकरेल
124 – शोएब मलिक
122 – मार्टिन गुप्टिल
121 – महमूदुल्लाह