Ind vs Afg T20I series: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की टीम इंडिया में 14 महीने के बाद वापसी हुई और वह इस सीरीज में भारत की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के पास अपने बल्ले की धार को मजबूत करने का बड़ा मौका होगा साथ ही अगर वह इस सीरीज के दौरान 44 रन बना लेते हैं तो विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और वह भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से 44 रन दूर रोहित शर्मा

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की 20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा 44 रन बनाते ही भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक 51 मैचों में 1527 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में 50 मैचों में कुल 1570 रन बनाए हैं। अब रोहित जैसे ही 44 रन बना लेंगे विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।

भारत की तरफ से कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं तो दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 72 मैचों में 1112 रन बनाए थे जबकि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 7 मैचों में कप्तानी करते हुए भारत के लिए 300 रन बनाए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं जिन्होंने 16 मैचों में 296 रन बनाए थे। भारत की तरफ से टी20 आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हार्दिक हैं जिन्होंने 16 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

भारत की तरफ से बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैट्समैन

विराट कोहली- 1570 रन
रोहित शर्मा- 1527 रन
एमएस धोनी- 1112 रन
सूर्यकुमार यादव- 300 रन
हार्दिक पांड्या- 296 रन