टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने रविवार को कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ अगली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर दोनों ने जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को उपलब्ध रखा है तो उनका सेलेक्शन टीम में होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी से होने वाले इस टी20 सीरीज के लिए बेस्ट संभावित टीम का चयन किया जाना चाहिए।

रोहित और कोहली होंगे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा

एमएसके प्रसाद ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर बात करते हुए कहा कि मैं बेस्ट संभावित टीम चुनना पसंद करूंगा। इसका कारण यह है कि वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ तीन टी20 मैच आईपीएल से पहले बचे हैं। कई खिलाड़ी इस वक्त चोटिल भी हैं ऐसे में मैं निश्चित रूप से मुख्य खिलाड़ियों को प्राथमिकता दूंगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अफगानिस्तान एक प्रतिस्पर्धी टीम है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को थोड़ा ब्रेक दिया गया था और विश्व कप जैसे बड़े आयोजन के बाद उस ब्रेक की जरूरत भी थी। उन्हें एक अच्छा ब्रेक मिला और इस दौरान हमने युवा खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मेरी राय में इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे और इसलिए उन्हें इसी सीरीज में खेलना शुरू कर देना चाहिए।

एमएसके ने यह भी कहा कि सबसे पहले हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि वे टी20 आई सीरीज खेलेंगे या नहीं और अगर उन्होंने खुद को उपलब्ध रखा है तो अभी से इसकी शुरुआत क्यों नहीं करते। मुझे लगता है कि कोहली और रोहित दोनों टीम में वापस आएंगे और खेलना शुरू करेंगे। अब जब उन्होंने खुद को उपलब्ध घोषित कर दिया है, तो आपको उन्हें चुनना होगा। पिछले साल हमें वनडे वर्ल्ड कप खेलना था और इसकी वजह से उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया। इसकी वजह से ही हमने युवाओं को ज्यादा मौका दिया। अब हम टी20 वर्ल्ड कप की तरफ बढ़ रहे हैं तो दोनों पर विचार किया जाना चाहिए और मुझे लगता है कि मैंने बता दिया है कि वह दोनों इससे पहले टी20 प्रारूप के लिए उपलब्ध क्यों नहीं थे।