Ind vs Afg: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से 14 महीनों के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को अपना आखिरी टी20आई सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है और इसकी शुरुआत 11 नवंबर से होगी।
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया के लिए ना तो खेला था ना ही कप्तानी की थी। अब जब रोहित की वापसी टी20 आई में हो चुकी है और उनके छक्कों की बात ना हो तो सबकुछ अधूरा सा लगता है क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वह छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान अगर वह 18 छक्के लगा लेते हैं तो इस प्रारूप में छ्क्कों के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
18 छक्के लगाते ही रोहित के पूरे हो जाएंगे 200 छक्के
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 148 मैचों में 182 छक्के लगाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में अगर वह 18 छक्के लगा देते हैं तो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 200 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस वक्त सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम पर ही दर्ज है। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर 173 छक्कों के साउथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं। तीसरे नंबर पर 125 छक्कों के साथ ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच मौजूद हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा अगर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 छक्के लगा लेते हैं तो वह टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अब तक टी20आई में खेले 51 मैचों में 82 छक्के जड़े हैं। इस मामले में पहले नंबर पर 86 छक्कों के साथ इयोन मोर्गन पहले स्थान पर हैं।
T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 182 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 173 छक्के
एरोन फिंच- 125 छक्के