विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक साल से भी ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उनकी वापसी को लेकर तमाम कायास लगाए जा रहे हैं। वह मंगलवार को टीम इंडिया के साथ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नजर आए। पंत ने मैदान से अपने फैंस को इशारा दे दिया है कि वह जल्द ही मैच खेलते हुए दिखाई दिए।
ऋषभ पंत ने चिन्नास्वामी में किया अभ्यास
पंत ने मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम की नेट्स पर 20 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास करके अपनी बेहतर फिटनेस का एक और संकेत दिया। भारतीय टीम के अभ्यास के लिए पहुंचने से पहले ऋषभ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्टाफ की थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी की। उन्होंने ऑफ साइड में कुछ अच्छे ड्राइव लगाए तथा कुछ गेंद ऑन साइड में भी खेली।
भारतीय टीम के साथ नजर आए ऋषभ पंत
उन्होंने भारतीय टीम के ‘साइड आर्म’ विशेषज्ञ रघु से भी बात की और फिर भारतीय टीम के खिलाड़ियों विराट कोहली, रिंकू सिंह और अन्य से बातचीत की। ऋषभ दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद अब एनसीए में फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उनके इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में वापसी करने की संभावना है क्योंकि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल नवंबर में दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास शिविर में भी भाग लिया था। वह दिसंबर में दुबई में हुई नीलामी के दौरान भी फ्रेंचाइजी टीम के साथ उपस्थित थे।