टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से जीत मिली साथ ही भारत को कुछ ऐसे खिलाड़ी भी इस सीरीज के जरिए मिले जो इस टीम के लिए बड़ा कमाल कर सकते हैं। भारत को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दूबे मिले जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाया तो वहीं रवि बिश्नोई ने दिखाया कि प्रेशर सिचुएशन में भी वह क्या कुछ कर सकते हैं।

इस सीरीज के आखिरी मैच में रिंकू सिंह ने जिस तरह से कप्तान के साथ मिलकर बल्लेबाजी की इससे उन्होंने साबित किया कि वह मानसिक तौर पर कितने मजबूत हैं और निचले क्रम पर आकर पर पारी को संभालने का दम रखते हैं। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में हिस्सा लेना है और फिर एक जून से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। आईपीएल 2024 में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें रहेंगे और अगर उन्होंने अच्छा किया तो भारतीय टीम में शामिल होंगे, लेकिन जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दम दिखाया है उन्हें नजर अंदाज नहीं किया जाएगा यह तय है।

कंडीशन देखकर होगा खिलाड़ियों का चयन

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को बेहद नाटकीय अंदाज में तीसरे मैच में जीत मिली और इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि हमने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यों का चयन नहीं किया है, लेकिन 8-10 खिलाड़ी तो हमारे दिमाग में हैं। वहीं इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों का टीम में चयन कंडीशन को देखते हुए किया जाएगा। वेस्टइंडीज में कंडीशन स्लो होता है और हम उसी के मुताबिक खिलाड़ियों को पिक करेंगे।

हर किसी को खुश नहीं रख सकते

रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने अपनी कप्तानी में सीखा है कि आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते, लेकिन मैं हर प्लेयर को यह साफ कर देता हूं कि आपकी भूमिका किया है और आप क्यों नहीं खेल रहे हैं क्योंकि कप्तान के रूप में यह काफी अहम है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको आउट होने का डर नहीं होना चाहिे और आपको जो भी भूमिका मिले उनसे निभाने का प्रयास करना चाहिए। रोहित ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप मेरे लिए सबसे महान है क्योंकि मैं इसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कम है। हम जून में एक और विश्व कर का इंतजार कर रहा हूं।