भारतीय टीम ने अगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से डक पर रन आउट हो गए थे। दूसरी पारी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन दूसके एंड पर खड़े शुभमन गिल ने रन लेने का प्रयास नहीं किया और अपनी जगह पर ही खड़े रह गए। रोहित शर्मा तब तक दूसरे छोर पर पहुंच गए और वह रन आउट हो गए।

भारतीय टी20आई इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई कप्तान डक पर रन आउट हुआ था। बेशक टी20आई में पहली बार कोई भारतीय कप्तान डक पर रन आउट हुए, लेकिन उससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन और कप्तान डक पर रन आउट हो चुके थे। कमाल की बात यह है कि इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल है जो टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच हैं।

चार भारतीय कप्तान डक पर हो चुके हैं रन आउट

रोहित शर्मा से पहले तीन भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर रन आउट हो चुके थे और वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर सबसे पहले रन आउट होने वाले कप्तान एस वेंकटराघवन थे जिनके साथ 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था। इसके बाद 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दीलिप वेंगसरकर के साथ ऐसा हुआ था और वह बतौर भारतीय कप्तान डक पर रन आउट हुए थे।

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर आउट होने वाले कप्तान राहुल द्रविड़ थे और साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ वह शून्य पर रन आउट हुए थे। इसके 20 साल के बाद भारतीय क्रिकेट में कोई कप्तान डक पर रन आउट हुआ और वह रोहित शर्मा थे। रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2024 में मोहाली टी20 मुकाबले में डक पर आउट हुए थे और इस शर्मनाक लिस्ट में उनका भी नाम दर्ज हो गया।

डक पर रनआउट होने वाले भारतीय कप्तान

एस वेंकटराघवन बनाम इंग्लैंड (1979)
दीलिप वेंगसरकर बनाम न्यूजीलैंड (1988)
राहुल द्रविड़ बनाम पाकिस्तान (2004)
रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान (2024)