कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर भारत ने एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया। मैच की शुरुआत में स्टेडियम की कुछ सीटें खाली नजर आ रही थी। इसी को लेकर दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने सवाल खड़ा किया लेकिन उन्हें पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया।

माइकल वॉन को मिला करारा जवाब

मैच के शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में भारत के गेम के लिए इतनी खाली सीट्स क्यों थी।’ हरभजन सिंह ने महज 8 शब्दों में वॉन को जवाब दिया और एक तरह से उनकी बोलती बंद कर दी। पूर्व स्पिन गेंदबाज ने लिखा, ‘आप मैच देख रहे हो या खाली सीट’। इसके बाद वॉन का कोई जवाब नहीं आया।

शाम होते-होते स्टेडियम पूरी तरह भर चुका था। वॉन के ट्वीट के नीचे फैंस ने कई वीडियो शेयर किए जिसमें स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा था। लोग लाइट्स जलाकर टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं। दिल्ली के फैंस के जोश में कोई कमी नजर नहीं आई।

अफगानिस्तान ने दिया 273 का लक्ष्य

भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट पर 272 रन पर रोकने के बाद 35 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से भारतीय टीम अपना नेट रन रेट बेहतर करते हुए पदक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गयी। अफगानिस्तान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (80) और अजमतुल्लाह ओमरजई (62) के बीच साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी से सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया लेकिन भारतीयों इसे बौना साबित कर दिया। शाहिदी ने 88 गेंद में आठ चौका और एक छक्का लगाया तो वहीं ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़।