India vs Afghanistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच बुधवार, 11 सितंबर को भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 35वें ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 131 रन की बेहतरीन पारी खेली। विराट कोहली 55 रन पर नाबाद रहे। इशान किशन ने 47 रन का योगदान दिया। श्रेयस अय्यर 25 रन पर नाबाद रहे। इस बड़ी जीत के बाद भारत प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए थे। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन का योगदान दिया था। जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट मिला। पढ़ें भारत-अफगानिस्तान मैच का बॉल टू बॉल स्कोरकार्ड

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

India 
273/2 (35.0)

vs

Afghanistan  
272/8 (50.0)

Match Ended ( Day – Match 9 )
India beat Afghanistan by 8 wickets

Live Updates

IND vs AFG: अफगानिस्तान पर 8 विकेट से मिली इस जीत के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

13:41 (IST) 11 Oct 2023
IND vs AFG Live Score: ये है भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

13:41 (IST) 11 Oct 2023
IND vs AFG Live Score: ये है अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी।

13:36 (IST) 11 Oct 2023
India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी चुनी, अश्विन की जगह शार्दुल को मिला मौका

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में उन्होंने एक बदलाव किया है। रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है।

13:27 (IST) 11 Oct 2023
India vs Afghanistan Live Score: विराट कोहली पर सभी की निगाहें

लोकल ब्वॉय विराट कोहली भी मैदान पर हैं। उन्होंने मैच से पहले पवेलियन के ठीक सामने कुछ कैच लपके। खास यह है कि यह वही पवेलियन है जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया है। कोहली ने एक बॉलीवुड गीत “हमें तो लूट लिया इश्क वालों ने” पर अपने डांस से भीड़ का मनोरंजन भी किया।

(सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)

13:20 (IST) 11 Oct 2023
India vs Afghanistan Live Score: दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

केएल राहुल विकेट के पीछे हैं। उनके सामने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव मिलकर गेंदबाजी कर रहे हैं। वहां रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं। लगता है कि आज भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी।

13:15 (IST) 11 Oct 2023
India vs Afghanistan Live Score: टॉस से पहले की तैयारी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट के साथ मैच से पहले अंतिम बातचीत कर रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी 50 मीटर फर्राटा दौड़ रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन को स्ट्रेचिंग करते देखा जा सकता है। क्या यही संकेत है? टॉस से 20 मिनट पहले स्टैंड अब भी काफी खाली है।

(सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)

13:10 (IST) 11 Oct 2023
India vs Afghanistan Live Score: अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का आना शुरू

प्रशंसकों का समर्थन किसी भी खेल आयोजन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, लेकिन क्रिकेट में यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। भारत में क्रिकेट एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है और प्रशंसक अपनी टीम के प्रति बहुत भावुक होते हैं।

(Source: Indian Express)

IND vs AFG Live Score:दिल्ली में गर्म दिन और बल्लेबाजी के लिए अच्छी परिस्थिति। दिल्ली में नई पिच तैयार की गई है। इसपर घास भी है। भले ही यह श्रीलंका-साउथ अफ्रीका वाली पिच न हो, लेकिन इस पिच पर भी खूब रन बनेंगे। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 2013 से लेकर पिछले छह एकदिवसीय मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। लेकिन स्कोर का पीछा करना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए। मोहम्मद शमी ने चार साल पहले इस मैच में हैट्रिक ली थी। इस पिच पर वह खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें चुनने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी अच्छी शुरुआत के बाद अपनी बल्लेबाजी की गहराई का त्याग करने के लिए तैयार रहना होगा।शुभमन गिल उपलब्ध नहीं हैं। अफगानिस्तान के मजबूत स्पिन आक्रमण को ध्यान में रखते हुए, भारत संभवतः तेज गेंदबाजों पर आक्रमण कर सकता है। इशान किशन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।