भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ तो उसमें दो विकेटकीपर थे। जितेश शर्मा पहले से टीम में थे। इशान किशन की जगह संजू सैमसन को मौका मिला। संजू को मौका मिला, लेकिन अभी तक वह बेंच पर ही हैं। जितेश दोनों मैच खेले हैं। पहले मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। दूसरे में उनका बल्ला नहीं चला था। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल का मानना है कि जून में टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।

पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर पूर्व चयनकर्ता सबा करीम के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए जितेश शर्मा का टिकट छपने लगी है। उन्होंने इसका बड़ा कारण जितेश का नीचे बल्लेबाजी करना बताया। टॉप ऑर्डर में काफी खिलाड़ी हैं। इस वजह से विकेटकीपर ऐसा चाहिए जो नीचे बल्लेबाजी करे और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए।

नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाला विकेटकीपर चाहिए

पार्थिव पटेल ने कहा, ” भारत के पास विकल्प शायद एक ऐसे विकेटकीपर रखना का है, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सके। अगर आपको निचले क्रम पर बल्लेबाजी करनी है तो आपको एक विध्वंसक बल्लेबाज की जरूरत है। जितेश शर्मा जिस तरह से खेल रहे हैं, वह एक बहुत अच्छा विकल्प हैं और मुझे लगता है कि विश्व कप के लिए उनकी टिकट थोड़ी-थोड़ी छपनी शुरू हो गई है।”

जितेश में इनिंग बिल्ड करने की क्षमता

पार्थिव ने आगे कहा कि जितेश ने पहले टी20 में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे पता चला कि वह इनिंग बिल्ड सकते हैं। जितेश ने 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। उन्होंने कहा, ” सैंपल साइज बहुत छोटा है, लेकिन जब वह पहले टी20 में बल्लेबाजी करने आए तो 10वें ओवर से पहले आए। मुझे लगता है कि उन्होंने स्थिति को अच्छी तरह से समझा और उसके अनुसार खेला। उन्हें उस तरह से बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी जैसी वह आमतौर पर करते हैं। उन्हें थोड़ा व्यवस्थित होना था, स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रखना था और फिर अपने शॉट्स खेलना था। यानी उन्होंने एक और आयाम भी दिखाया कि वो इनिंग बिल्ड भी कर सकते हैं।”