IND vs AFG T20I Series: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया को अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लेना है। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज भारत की धरती पर खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत को सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं और इसके जरिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखेगी। हालांकि इसके बाद आईपीएल 2024 का भी आयोजन होगा जिसमें भारतीय खिलाड़ी खुद को और ज्यादा चमकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जाता है।

भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले जाएंगे तीन टी20 मैच

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और दोनों देशों को बीच पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा जबकि सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इन तीनों मैचों का आयोजन शाम 7 बजे से किया जाएगा।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- मोहाली- 11 जनवरी, शाम 7 बजे
दूसरा मैच- इंदौर- 14 जनवरी, शाम 7 बजे
तीसरा मैच- बेंगलुरु- 17 जनवरी, शाम 7 बजे

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत ने अफगानिस्तान के साथ 3 बार टी20 वर्ल्ड कप में खेला है जबकि एक बार एशिया कप के दौरान दोनों की भिड़ंत टी20 प्रारूप में हुई है। दोनों देशों के बीच पहली बार टी20 मुकाबला एक मई 2010 को खेला गया था जिसमें इस टीम को 7 विकेट से हार मिली थी तो वहीं आखिरी बार दोनों देश 8 सितंबर 2022 में एशिया कप के दौरान भिड़े थे जिसमें भारत को 101 रन से जीत मिली थी।