IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को किया गया, लेकिन इस टीम में एक बार फिर से केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया। केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 2022 में खेला था, लेकिन उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में फिलहाल नजरअंदाज किया जा रहा है। 14 महीनों से भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी।
केएल राहुल को मध्यक्रम में मिल सकता था मौका
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के तीन शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली थे जिसमें से कोहली और रोहित की टीम में वापसी हो चुकी है, लेकिन राहुल को जगह नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन वह टीम में क्यों नहीं हैं इस पर भी चर्चा हो सकती है। केएल का टी20आई में स्ट्राइक रेट खराब नहीं है और उन्हें वनडे क्रिकेट की तरह ही टी20 में भी मध्यक्रम में खिलाया जा सकता है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि टी20आई में उनका स्ट्राइक रेट 135 से अधिक है जिसे बुरा नहीं कहा जा सकता है। वनडे में भी शीर्ष क्रम खाली नहीं है तो आप उन्हें बीच में खिलाते हैं इसलिए आप टी20 प्रारूप में भी ऐसा कर सकते थे। अब आप उन्हें टेस्ट में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करवाते हैं। आपने कहा था कि आपको कम से कम कुछ बदलाव करने की जरूरत है। आपको बता दें कि अफगानिस्ता के खिलाफ भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में दो खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा शामिल हैं जो निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।