भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच शायद सुपर ओवर तक नहीं पहुंचता। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ता, लेकिन विराट कोहली की जबरदस्त फील्डिंग ने अंतर पैदा कर दिया। मामला 17वें ओवर की 5वीं गेंद का है। वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। करीम जन्नत स्ट्राइक पर थे। उन्होंने लॉन्ग ऑन पर हवे में शॉट खेला। ऐसा लग रहा था गेंद आसानी से बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन तभी विराट कोहली का ‘सुपरमैन’ वाला रूप दिखा।
विराट कोहली ने जंप लगाया गेंद को कैच किया और वह बाउंड्री के बाहर गिरने वाले थे। गेंद लेकर गिरते तो यह छक्का होता, लेकिन उन्होंने हवा में ही रहने के दौरान गेंद फेंक दिया। फिर उठे और गेंद थ्रो किया। विराट के इस शानदार फील्डिंग से 5 रन बचे। जहां अफगानिस्तान को छक्का मिलना चाहिए था वहां सिर्फ 1 रन मिला। विराट ने यह कमाल की फील्डिंग भारतीय टीम के डग आउट के पास की। पूरे डग आउट ने ताली बजाई। नीचे वीडियो में आप रिएक्शन देख सकते हैं।
नजीबुल्लाह जादरान का शानदार कैच पकड़ा
विराट कोहली ने शानदार फील्डिंग का दौर जारी रखा। 19वें ओवर में उन्होंने नजीबुल्लाह जादरान का दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे और विराट कोहली लॉन्ग ऑफ पर तैनात थे। जादरान ने फुल वाइड गेंद पर बल्ला चलाया। उनके पास बड़ा शॉट खेलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। गेंद हवे में गई। कोहली ने दाईं तरफ काफी दौड़ लगाई और दोनों हाथों से शानदार कैच लपका।
नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली फेल रहे। वह टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के आउट होने के बाद शिवम दुबे 1 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर एक समय 22 रन पर 4 विकेट था। इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने 190 रन की साझेदारी की। भारत ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए। रोहित ने 69 गेंद पर 121 और रिंकू ने 39 गेंद पर 69 रन ठोके।