IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की इस जीत में शिवम दूबे की नाबाद अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा और वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाया।

भारत को जीत के लिए 158 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली । रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20आई में 14 महीनों के बाद कप्तानी की और टीम इंडिया को जीत दिलाई। बेशक रोहित शर्मा इस मैच में बतौर बल्लेबाज सफल नहीं हो पाए, लेकिन कप्तान के रूप में उन्होंने जीत के साथ टी20आई का आगाज किया।

शिवब दूबे का ऑलराउंड प्रदर्शन

इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा डक पर आउट होकर क्रीज पर लौट गए। उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल के कुछ अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन वह भी 5 चौकों के साथ 23 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने भी अच्छे हाथ दिखाए और 22 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौके लगाकर 26 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा को भेजा गया और मैदान पर आते ही उन्होंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया और 20 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली, लेकिन मुजीब उर रहमान की गेंद पर गुरबाज के हाथों कैच आउट हो गए। शिवम दूबे ने इस मैच में 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया और यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक रहा। इस मैच में उन्होंने 40 गेंदें खेलते हुए 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

मोहम्मद नबी ने बनाए 42 रन

अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में मोहम्मद नबी ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज गुरबाज ने टीम के लिए 23 रन जबकि कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजमतुल्लाह उमरजोई ने 29 रन बनाए। भारत की तरफ से पहली पारी में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 सफलता हासिल की जबकि शिवम दूबे ने 2 ओवर में 9 रन देते हुए एक सफलता हासिल की।