India vs Afghanistan 1st T20I: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20आई में साल 2024 के अपने पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को मोहाली में 6 विकेट से जीत मिली। हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा डक पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान टी20आई में 40वीं जीत दर्ज करते हुए एरोन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टी20आई में एक अनोखा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिया।
रोहित शर्मा ने लगाया जीत का शतक
भारत ने अफगानिस्तान को हराया और इसके बाद रोहित शर्मा ने टी20आई में जीत का अनोखा शतक लगा दिया। वह 100 ऐसे टी20आई मैच का हिस्सा बने जिसमें भारत को जीत मिली है। इससे पहले दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए 100 जीते हुए मैचों की हिस्सा नहीं रहा और हिटमैन यह उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन बन गए। रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक हैं जो अपनी टीम के लिए 86 जीते हुए मैचों की हिस्सा रहे थे। वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे जबकि मोहम्मद हफीज इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
सर्वाधिक T20I जीत का हिस्सा बने प्लेयर्स
100 – रोहित शर्मा
86 – शोएब मलिक
73 – विराट कोहली
70 – मोहम्मद हफिज
70 – मोहम्मद नबी
68 – मार्टिन गुप्टिल
रोहित शर्मा ने की एरोन फिंच की बराबरी
रोहित शर्मा ने टी20आई में बतौर कप्तान अपनी 40वीं जीत दर्ज की और वह एरोन फिंच की बराबरी पर आ गए। एरोन फिंच ने भी टी20आई में बतौर कप्तान 40 मैच जीते थे। टी20आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी असगर अफगान हैं जिन्होंने कुल 42 मैच जीते हैं जबकि उनके साथ पहले स्थान पर इयोन मोर्गन और बाबर आजम भी हैं जिन्होंने 42-42 मैचों में जीत दर्ज की थी।
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा T20I जीत
42 – असगर अफगान
42 – इयोन मोर्गन
42 – बाबर आजम
41 – एमएस धोनी
40 – रोहित शर्मा
40 – एरोन फिंच