मोहाली वनडे में स्पिनर एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की अच्छी वापसी कराई है। 277 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर जम्पा ने ध्वस्त कर दिया है। 9 रन के अंदर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर था, लेकिन जम्पा ने पहले गायकवाड़ और फिर गिल को आउट कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई।

जम्पा ने ऋतुराज को पहले भेजा पवेलियन

ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दी थी। दोनों के बीच 142 रन की साझेदारी हुई। ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट के साथ यह साझेदारी टूटी। अपने वनडे करियर का तीसरा ही मैच खेल रहे गायकवाड़ ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 22वें ओवर की चौथी गेंद पर गायकवाड़ एडम जम्पा के सामने चारो खाने चित हो गए। जम्पा के सामने गायकवाड़ ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन वह गेंद की लाइन को चूक गए और एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर हुए रन आउट

ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। इंजरी के बाद से फॉर्म तलाश रहे श्रेयस अय्यर को यहां किस्मत का भी साथ नहीं मिला और वह 3 रन पर अपना विकेट गंवा कर चले गए। अय्यर अपनी गलती की वजह से रन आउट हो गए। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े श्रेयस अय्यर जिस गेंद पर रन लेने के लिए दौड़े थे वहां रन की कोई गुंजाइश नहीं थी, लेकिन अय्यर आधी क्रीज पर तक चले गए थे। कैमरन ग्रीन के सीधे थ्रो के बाद जोश इंगलिस ने अय्यर को रन आउट कर दिया।

जम्पा ने सेट बल्लेबाज गिल को किया आउट

गायकवाड़ और अय्यर का विकेट गिर जाने के बाद अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल भी 3 रन के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। गिल का विकेट एडम जम्पा ने लिया। जम्पा ने गिल को 74 रन पर बोल्ड कर दिया। अपने होम ग्राउंड पर पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे शुभमन गिल के पास इस शानदार मौके पर शतक जड़ने का सुनहरा मौका था। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जम्पा ने सेट बल्लेबाज गिल का विकेट निकालकर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी।