भारतीय अंडर 19 टीम के धाकड़ 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पिछले 9-10 महीने में एक के बाद एक कई बड़े धमाके किए हैं। उनसे अब अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में ही सभी को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह फेल हो गए। वैभव महज 4 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17 वर्षीय रित्विक अपिड्डी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वह विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूके।

वैभव सूर्यवंशी अगर इस पारी में 6 रन बना लेते तो विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते थे। वैभव लेकिन अब टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए के खिलाफ फ्लाप रहे और सिर्फ 2 रन ही बना पाए। अब 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के अगले मैच में उनके ऊपर नजरें रहेंगी। अगर वहां वैभव 4 रन बनाते हैं तो वह विराट से आगे निकल जाएंगे।

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का ODI करियर खतरे में; टी20 से ले चुके रिटायरमेंट, अब तीसरे वनडे से होंगे बाहर?

वैभव सूर्यवंशी अभी अंडर 19 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8वें भारतीय हैं। वहीं विराट कोहली 978 रन के साथ इस मामले में 7वें स्थान पर हैं। वैभव विराट से महज 3 रन ही पीछे हैं। इस मामले में हालांकि, सरफराज खान, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल अभी सूर्यवंशी से काफी ऊपर हैं। विजय जोल इस मामले में नंबर 1 भारतीय हैं।

अंडर 19 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

खिलाड़ीअवधि मैचपारियांनाबाद रनउच्चतम स्कोर औसत गेंद खेलीं स्ट्राइक रेट 100500चौके छक्के
विजय जोल2012-201436363140412842.54192073.1247314513
यशस्वी जायसवाल2018-2020272771386114*69.30165383.84312115030
तन्मय श्रीवास्तव2005-200834314131611048.74182172.26211111512
शुभमन गिल2016-2018161541149160104.451113103.23461379
उन्मुक्त चंद2011-2012212141149122*67.58136983.9254110638
सरफराज खान2013-201633309108010151.421062101.69111210619
विराट कोहली2006-20082825497810046.57114385.561619314
वैभव सूर्यवंशी2024-202619*19097517151.31597163.313407580

शुभमन गिल ने मैच के बाद किस पर निकाला हार का गुस्सा? न्यूजीलैंड का भारत में सबसे सफल रन चेज

भारत को मिला 108 का लक्ष्य

अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप के पहले लीग मैच में यूएसए के खिलाफ हेनिल पटेल ने घातक गेंदबाजी की और यूएसए अंडर 19 टीम को सिर्फ 107 रन के स्कोर पर समेट दिया। भारत के सामने जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ मौजूद है। भारत 17 जनवरी को अपना अगला लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।