India U19 vs Sri Lanka U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया अंडर 19 टीम का सामना श्रीलंका अंडर 19 टीम के साथ होना था, लेकिन ये मैच बारिश की वजह से अपने तय समय यानी सुबह 10.30 बजे से शुरू नहीं किया जा सका। खबर लिखे जाने तक मैच शुरू होने में 2 घंटे की देरी हो चुकी थी और मैच में टॉस तक नहीं हुआ था। अब सवाल ये है कि अगर ये मैच नहीं खेला जाता है तो दोनों में से कौन टीम फाइनल में पहुंचेगी।

नहीं हुआ मैच तो भारत पहुंचेगा फाइनल में

भारत और श्रीलंका के बीच पहला सेमीफाइनल अगर रद्द होता है तो इस स्थिति में भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। दरअसल इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है और एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियम के मुताबिक अगर मैच किसी कारण की वजह से नहीं हो पाता है तो ग्रुप स्टेज की अंकतालिका में नंबर एक पर रहने वाली आगे बढ़ जाएगी।

भारत और श्रीलंका के अंकों की बात करें तो भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच जीते थे और 3 मैचों में भारत के कुल 6 अंक थे। भारत अपने ग्रुप यानी ग्रुप ए में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा था। श्रीलंका टीम की बात करें तो ये टीम ग्रुप बी में थी और इस टीम ने 3 में से 2 मैच जीते थे और इस टीम के 4 अंक थे। यानी अंक के आधार पर भारतीय टीम श्रीलंका से आगे है और नियम के मुताबिक भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद अंकतालिका

ग्रुप ए की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
IND1933064.289
PAK1932141.859
UAE193122-1.537
MAL193030-4.694

ग्रुप बी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
BAN1933061.214
SL1932140.836
AFG1931220.71
NEP193030-2.933