IND U19 vs SA U19 2nd ODI: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के स्टैंडइन कप्तान व युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तूफानी पारी खेली और उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों पर पूरा किया। 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के साथ ही उन्होंने दो खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
वैभव ने प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 24 गेंदों पर 68 रन की पारी 10 छक्के और एक चौके के साथ खेली। इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और अब वो यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। वैभव के हाथों इस मैच में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया। इसके अलावा वो यूथ वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने।
वैभव ने तोड़ा उमरजई और जैकब बेथेल का रिकॉर्ड
वैभव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के साथ ही अफगानिस्तान के अजमतुल्ला उमरजई और इंग्लैंड के जैकल बेथेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने यूथ वनडे में 20-20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था साथ ही वैभव ने अपने रिकॉर्ड को भी सुधारा। वैभव ने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के स्टीव स्टोलक हैं जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के बैटर ऋषभ पंत हैं जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों पर ये कमाल किया था। अब 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के बाद वैभव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए।
यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
स्टीव स्टोलक- 13 गेंद बनाम स्कॉटलैंड, 2024
ऋषभ पंत- 18 गेंद बनाम नेपाल, 2016
वैभव सूर्यवंशी- 19 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका, 2026
अजमतुल्ला उमरजई- 20 गेंद बनाम न्यूजीलैंड, 2018
वैभव सूर्यवंशी- 20 गेंद बनाम इंग्लैंड, 2025
जैकब बेथेल- 20 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका, 2022
