भारतीय टीम को अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की जीत के हीरो समीर मिन्हास रहे जिन्होंने 172 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में अली रजा ने 4 विकेट लेकर कमाल किया, लेकिन एक ऐसा पूर्व खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के लिए असली हीरो साबित हुआ है। हम बात कर रहे अंडर 19 पाकिस्तान टीम के कोच सरफराज अहमद की।
मुंबई इंडियंस 4, KKR के 3; भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी
सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की सीनियर टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को जो चोट पहुंचाई थी, वैसा ही दुख अब उन्होंने बतौर कोच पहुंचाया। सरफराज अहमद का भारत के खिलाफ किसी भी स्तर पर बतौर प्लेयर या कोच यह तीसरा फाइनल था और उन्होंने इसे भी जीत लिया। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया 348 रन के लक्ष्य के सामने 156 रन पर ही सिमट गई।
सरफराज अहमद का रिकॉर्ड 3-0
सरफराज अहमद ने भारत के सामने बतौर प्लेयर या कोच तीन प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले अब जीत लिए हैं। सबसे पहले 2006 में उन्होंने बतौर जूनियर प्लेयर पाकिस्तान अंडर 19 टीम को भारत के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत दिलाई थी। उस मैच में टीम इंडिया 110 रन के लक्ष्य के सामने 71 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने कोलंबो में विश्व कप जीता था।
IND U19 vs PAK U19 Final Highlights: पाकिस्तान बना अंडर 19 एशिया कप चैंपियन, भारत की 191 रन से हार
उसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल शायद कोई भारतीय फैन नहीं भूल पाया होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी। वहां भी भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2025 की तरह लीग मैच में पाकिस्तान को मात दी थी, लेकिन फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
अब पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने भले ही खिलाड़ियों के दम पर भारत को फाइनल में मात दी, लेकिन कोच सरफराज अहमद का योगदान काफी खास रहा है। उन्होंने बतौर जूनियर प्लेयर से कोच बनने तक के सफर में हमेशा भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
