भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी लगभग पहुंच गई है। यूएई को 234 रन से हराने के बाद भारतीय अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बल्लेबाजों के मामूली प्रदर्शन के बाद भारत के लिए गेंदबाजों ने बाजी पलटी है।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत?

इस जीत के साथ टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है। इस जीत से भारत ग्रुप ए में पहले और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर आ गया है। यूएई अगर मलेशिया को हराता है तो वह तीसरे पर आ जाएगा और मलेशिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। भारत अपना आखिरी मैच मलेशिया से और पाकिस्तान यूएई से खेलेगा। भारत अगर हारा भी जिसके आसार ना के बराबर हैं और पाकिस्तान जीता तब भी दोनों टीमें (भारत-पाकिस्तान) सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी।

अभिषेक शर्मा के जाते ही टीम का बिगड़ा समीकरण, रेड्डी के शतक से आंध्र ने चेज किया 200 प्लस का लक्ष्य

मैच का पूरा हाल

इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया 46.1 ओवर में 240 रन पर ही सिमट गई थी। आपको बता दें कि बारिश के कारण मैच लगभग 45 मिनट देरी से शुरू हुआ था। इस कारण मैच में एक-एक ओवर कटा और 49-49 ओवर का मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी 5 रन बनाकर आउट हुए और भारत की शुरुआत खराब रही।

इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने काफी हद तक पारी को संभाला और तेजतर्रार 38 रन बनाए। वहीं एरोज जॉर्ज ने एक छोर संभाले हुए 85 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ से उन्हें ज्यादा देर तक किसी का साथ नहीं मिला। अंत में कनिष्क चौहान की 46 रन की पारी भारत के काम आई और पाकिस्तान के रन रेच में भारत के लिए यही रन सबसे उपयोगी साबित हुए।

भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

241 रन डिफेंड करने उतरी भारतीय टीम का शिकंजा शुरू से ही गेंदबाजों ने कस दिया था। किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल ने किफायती और घातक गेंदबाजी की। उसके बाद दीपेश देवेंद्रन ने आते ही अपने पहले तीन ओवर में तीन विकेट झटके और पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। वहां से पाकिस्तानी टीम की वापसी होती नहीं दिखी। रन रेट शुरू में 3 से भी नीचे था।

U19 Asia Cup 2025 Points Table: भारत-पाकिस्तान मैच बाद अंकतालिका, ऐसा है आयुष महात्रे की टीम का हाल

इसके बाद कनिष्क चौहान आए और उन्होंने स्पेल की पहली गेंद पर विकेट ले लिया। 30 रन पर पाकिस्तान के 4 विकेट गिर चुके थे। यहां से कप्तान फरहान यूसफ और हुजैफ अहसान (58) ने स्कोर आगे बढ़ाया। 47 रन की पार्टनरशिप को वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा और भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद खिलन पटेल, किशन कुमार ने 1-1 विकेट लिया। वहीं कनिष्क चौहान ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने इसी के साथ 90 रन से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ए1 या ए2 बनने की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है। पाकिस्तान का आखिरी मैच यूएई से होगा और भारतीय टीम मलेशिया से भिड़ेगी। यह दोनों मुकाबले 16 दिसंबर को खेले जाएंगे।