IND U19 vs PAK U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 में आयुष महात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। भारत ने पहले यूएई को हराया और फिर पाकिस्तान को 90 रन से हराते हुए अपने विजयीक्रम को जारी रखा। इस मैच में भारत की जीत के हीरो टीम के ऑलराउंडर कनिष्क चौहान रहे जिन्होंने बल्ले व गेंद दोनों से जौहर दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

कनिष्क चौहान बने प्लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था, लेकिन बारिश से बाधित इस मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था। भारतीय टीम ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 241 का टारगेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई और 41.2 ओवर में 150 रन के स्कोर पर ही निपट गई।

U19 Asia Cup 2025 Points Table: भारत-पाकिस्तान मैच बाद अंकतालिका, ऐसा है आयुष महात्रे की टीम का हाल

इस मैच में भारत के लिए कनिष्क चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने 46 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। कनिष्क के इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत को जीत में बड़ी मदद की।

भारत के लिए इस मैच में एरोन जॉर्ज ने 85 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि कप्तान आयुष महात्रे ने 38 रन तेज गति से बनाए। हालांकि इस मैच में वैभव नहीं चल पाए और 5 रन पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी की और 6 रन देकर एक विकेट जरूर झटके। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने 3 जबकि किशन सिंह ने 2 तो वहीं खिलान पटेल ने भी एक विकेट लिया।

इस मैच में पाकिस्तान के लिए हुजैफा अहसान ने 70 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिया पाए। समीर मिन्हास सिर्फ 9 रन के स्कोर पर आउट हुए जबकि पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ पहली पारी में मोहम्मद सैय्याम और अब्दुल शुभान ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं निकाब शफीक को 2 विकेट मिला।