IND U19 vs NZ U19, U19 world cup 2026: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अपना तीसरा लीग मैच न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ शुक्रवार को खेलेगी। भारत ने इससे पहले दो लीग मैच खेले थे और दोनों में जीत दर्ज करते हुए सुपर 4 में जगह बना ली थी। भारत अब न्यूजीलैंड को हराकर जीत का हैट्रित लगाते हुए अंकतालिका में पहले स्थान पर बने रहने की कोशिश करेगी।
भारतीय टीम शानदार लय में है और पहले मुकाबले में आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इस टीम ने पहले लीग मैच में यूएसए को 6 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को करीबी मुकाबले में 18 रन से हराने में सफलता हासिल की थी। टीम इंडिया को जीत के इस लय को बनाए रखने के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा।
आयुष म्हात्रे को बनाने होंगे रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ एक बार फिर से वैभव सूर्यवंशी करेंगे। दूसरे मैच में वैभव का बल्ला चला था और वो शतक के करीब आकर आउट हो गए थे, लेकिन आयुष का बैट खामोश है और उन्हें रन बनाने की जरूरत है। आयुष के लगातार नहीं चल पाने का नुकसान टीम को हो रहा है क्योंकि बाद के बैटर दवाब में आ जाते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि इंडिया के मध्यक्रम के बैटर्स ने टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं और वो ओपनर्स के फेल हो जाने के बाद भी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम लगातार कर रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ तीसरे नंबर पर एक बार फिर से वेदांत त्रिवेदी खेलते नजर आ सकते हैं जबकि इसके बाद विहान मलहोत्रा, अभिज्ञान कुंडू नजर आ सकते हैं।
भारत के पास कई शानदार ऑलराउंडर भी हैं जिससे टीम को काफी सुंतलन मिलता है और तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से कनिष्क चौहान, हरवंश पंघालिया, आरएस अंबरीश नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में खिलान पटेल, हेनिल पटेल और दीपेश देवेंद्रन अहम भूमिका में रहेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच के लिए इंडिया अंडर 19 की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंघालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन।
