IND U19 vs BAN U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 4 रन बनाते ही नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। वैभव इन 4 रन की मदद से अब यूथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए और कोहली को पीछे छोड़ दिया।
कोहली को वैभव ने छोड़ा पीछे
यूथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट कोहली 8वें नंबर पर थे जिन्होंने 25 पारियों में 46.57 की औसत से 978 रन बनाए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन बनाते ही वैभव के नाम पर अब 979 रन (खबर लिखे जाने तक) हो गए। वैभव ने ये कमाल अपनी 20वीं पारी में किया और उन्होंने अब तक इन पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं जबकि कोहली ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। वैभव अब विराटकोहली से आगे निकल गए।
यूथ वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 8 भारतीय
विजय जोल- 1404 रन
यशस्वी जायसवाल- 1386 रन
तन्मय श्रीवास्तव- 1316 रन
शुभमन गिल- 1149 रन
उनमुक्त चंद- 1149 रन
सरफराज खान- 1180 रन
वैभव सूर्यवंशी- 979 रन
विराट कोहली- 978 रन
बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में भारत ने टॉस गंवा दिया था और उसे पहले बैटिंग करने का न्योता मिला था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और इस टीम ने सिर्फ 12 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान आयुष म्हात्रे 6 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए वेदान्त त्रिवेदी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था। भारत को पहले मैच में यूएसके के खिलाफ जीत मिली थी।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन।
