IND U19 vs AUS U19: आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वो तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा और इंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है।

इंडिया ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया था और मेजबान टीम गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों मोर्चे पर भारत के सामने उन्नीस साबित हुई थी। भारत को इस मैच में 7 विकेट से जीत मिली थी और भारतीय बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसमें हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, वेदान्त त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

भारत की कोशिश होगी कि वो दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लें। भारत ने जिस तरह से पहला मैच जीता था उसके बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करे इसकी संभावना कम ही नजर आती है। एक बार फिर से वैभव और आयुष पारी की शुरुआत करेंगे जबकि इसके बाद विहान, वेदान्त, राहुल, बैटिंग क्रम में होंगे।

विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू छठे नंबर पर नजर आ सकते हैं जबकि इसके बाद ऑलराउंडर आरएस अंबरीश और कनिष्क चौहान होंगे। टीम में अन्य गेंदबाजों के रूप में नमन पुष्पक, हेनिल पटेल और किशन कुमार होंगे। पिछले मैच में वैभव ने जोरदार शुरुआत की थी और एक बार फिर से उन पर निगाहें रहने वाली है।

दूसरे वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार।