इंडिया अंडर-19 के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शुक्रवार (8 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो गया। अगले महीने होने वाली भिड़ंत के लिए कंगारू टीम में भारतीय मूल के 2 खिलाड़ियों आर्यन शर्मा और यश देशमुख का चयन हुआ है। आर्यन शर्मा जहां विक्टोरिया के बल्लेबाज हैं,वहीं ऑलराउंडर यश देशमुख न्यू साउथ वेल्स के उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें टीम में चुना गया है। इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच टिम नीलसन कोचिंग देंगे।

इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज 21 से 26 सितंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेली जाएगी। 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच ब्रिस्बेन और मैके में खेली जाएगी। दौरे के लिए आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली इंडिया अंडर-19 टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम के स्क्वाड की जानकारी के लिए क्लिक करें

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर।

रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न।

इंडिया अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।

इंडिया मेंस अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
क्र.सं.दिनांक (से)दिन और तारीख (तक)मैचवेन्यू
1रविवार21 सितंबर 2025पहला यूथ वनडेनॉर्थ
2बुधवार24 सितंबर 2025दूसरा यूथ वनडेनॉर्थ
3शुक्रवार26 सितंबर 2025तीसरा यूथ वनडेनॉर्थ
4मंगलवार30 सितंबर 2025शुक्रवार3 अक्टूबरमल्टी डे 1नॉर्थ
5मंगलवार07 अक्टूबर 2025शुक्रवार10 अक्टूबरमल्टी डे 2मकाय